IANS

नया फेसबुक टूल यूजर्स को पसंद नहीं आने पर हटाएगा विज्ञापन

सैन फ्रांसिस्को, 13 जून (आईएएनएस)| फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लांच किया है, जो गलत जानकारी या गलत तरीके से प्रस्तुत उत्पादों वाले विज्ञापनों की जांच करेगा।

फेसबुक ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, यह टूल लोगों को व्यवसायों की समीक्षा करने के लिए डिजायन किया गया है, जिसकी उन्होंने खरीदारी की है।

कंपनी ने कहा, हमने उन लोगों से बात की, जिन्होंने फेसबुक विज्ञापनकर्ताओं से चीजें खरीदी हैं, और हमने सुना कि लोगों की दो सबसे बड़ी निराशाएं थी कि लोगों को ऐसे विज्ञापन पसंद नहीं हैं कि जो गलत शिपिंग समय या उत्पाद की गलत जानकारी देते हैं।

इस टूल को पाने के लिए ‘ऐड्स एक्टिविटी’ टैब में जाकर हाल में देखे गए एड्स के बारे में ‘लीव फीडबैक बटन’ पर जाकर अपनी फीडबैक दे सकते हैं।

फेसबुक ने कहा, इसमें आपसे अपने अनुभव को बताने के लिए एक संक्षिप्त प्रश्नावली को भरने के लिए कहा जाएगा। हम इस टूल का उपयोग संभावित रूप से निम्न गुणवत्ता वाले सामान या सेवाओं को बेहतर ढंग से समझने में सहायता के लिए तथा समुदाय से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close