शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक ऊपर (राउंडअप)
मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.64 अंकों की तेजी के साथ 35,739.16 पर और निफ्टी 13.85 अंकों की तेजी के साथ 10,856.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 142.92 अंकों की तेजी के साथ 35,835.44 पर खुला और 46.64 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 35,739.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,877.41 के ऊपरी और 35,715.96 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (2.82 फीसदी), टीसीएस (2.43 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.70 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.43 फीसदी) और इंफोसिस (1.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा स्टील (2.12 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.48 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.31 फीसदी), भारती एयरटेल (1.30 फीसदी) और ओएनजीसी (0.79 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 0.46 अंकों की गिरावट के साथ 16,077.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.21 अंकों की गिरावट के साथ 17,028.87 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 44.65 अंकों की तेजी के साथ 10,887.50 पर खुला और 13.85 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,856.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,893.25 के ऊपरी और 10,842.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), स्वास्थ्य (0.58 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी) और ऊर्जा (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में दूरसंचार (1.26 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.42 फीसदी) उद्योग (0.42 फीसदी) और धातु (0.38 फीसदी) में शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,297 शेयरों में तेजी और 1,380 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।