पोंपियो दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को ट्रंप-किम समझौते की जानकारी देंगे
सियोल, 13 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर बैठक के नतीजे की जानकारी निजी तौर पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन को देंगे। समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक देर शाम तक दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे।
अधिकारी ने कहा, पोंपियो गुरुवार को चेओंग वा डे (राष्ट्रपति कार्यालय) का दौरा करने वाले हैं। राष्ट्रपति के उनसे निजी तौर पर मिलने की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों कोरिया व अमेरिका के बीच 1950-53 के युद्ध को आधिकारिक तौर पर समाप्त करने या अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच अन्य समझौतों को लागू करने के लिए तत्काल बातचीत की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मून व उत्तर कोरियाई नेता के बीच कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।
जापान के विदेश मंत्री तारो कानो भी त्रिपक्षीय वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे, जहां वह दक्षिण कोरियाई समकक्ष कांग क्यूंग-वहा और पोंपियो के साथ वार्ता करेंगे।
योनहप की रपट के मुताबिक, ट्रंप ने मून को खुद 20 मिनट टेलीफोन पर बातचीत कर निजी तौर पर शिखर बैठक की जानकारी दी। यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति व किम की मंगलवार की मुलाकात के कुछ घंटे बाद हुई थी।
शिखर बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इसमें ट्रंप व किम ने कहा कि वे अपने देशों के संबंध सुधारने पर सहमत हुए हैं। कोरियाई युद्ध को खत्म करने के लिए इस कदम की अनिवार्य रूप से जरूरत है।