IANS

अजीत जोगी मेदांता से डिस्चार्ज

रायपुर, 13 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जोगी अब इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर में व्यायाम और आराम करेंगे। यह जानकारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने दी है।

उन्होंने कहा कि 14 दिनों के सफलतातापूर्वक उपचार के बाद जोगी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। जोगी परिवार ने मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों सहित छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने जोगी के स्वास्थय लाभ के लिए दुआ की। डे ने कहा कि जोगी अब नई दिल्ली स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (वसंत कुंज) में दो सप्ताह रहकर व्यायाम, योग, तैराकी, साइकलिंग, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, फिजियोथेरपी के साथ-साथ आराम भी करेंगे। इसके पहले भी जोगी 2004 में यहां रहकर स्वास्थ-लाभ ले चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close