IANS
केरल में विदेशी मुद्रा के साथ अफगान नागरिक धरा गया
कोच्चि, 13 जून (आईएएनएस)| दिल्ली से दुबई यात्रा कर रहे अफगानिस्तान के एक नागरिक को सीमाशुल्क (कस्टम) अधिकारियों ने बुधवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने उसके पास से 10 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है।
जब्त की गई मुद्राओं में अमेरिकी डॉलर के साथ ही सऊदी अरब की मुद्रा रियाल भी शामिल है, जो प्रेशर कुकर और स्टोव में छिपाई गई थी।
अफगान नागरिक को बुधवार सुबह दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले सामान की जांच के दौरान हिरासत में लिया।
कस्टम अधिकारी हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रहे हैं कि ये मुद्राएं कहां से लाई गई और इन्हें दुबई क्यों ले जाया जा रहा था।