नॉर्वे में नौसैनिकों की तैनाती बढ़ाएगा अमेरिका
वाशिंगटन, 13 जून (आईएएनएस)| नॉर्वे सरकार ने देश में 400 अतिरिक्त अमेरिकी नौसेनिकों की तैनाती करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच प्रदान की गई है। सीएनएन के मुताबिक, वर्तमान में प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए नॉर्वे में 300 अमेरिकी नौसैनिक तैनात हैं। पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त नौसैनिकों की तैनाती से संख्या बढ़कर 700 हो जाएगी।
2014 में क्रीमिया पर कब्जे के बाद रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच जनवरी 2017 में 300 नौसौनिक वेरनिस भेजे गए।
नॉर्वे के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना का नया दल ट्रॉम्स के सेटेरमोएन में तैनात होगा।
पेंटागन के प्रवक्ता एरिक पैहोन ने मंगलवार को कहा कि रक्षा विभाग नॉर्वे की इस घोषणा का स्वागत करता है और रोटेशनल प्रशिक्षण से अमेरिकी नौसैनिक विश्वस्तरीय शीतकालीन और पर्वतीय युद्ध प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे, जिससे अमेरिकी सेना के संबंध नॉर्वे की सेना के साथ मजबूत होंगे।