उप्र में भीषण सड़क हादसा, 16 की मौत
लखनऊ, 13 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार तड़के सड़क हादसे में 16 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। इटावा-मैनपुरी राजमार्ग पर एक वॉल्वो बस अचानक ही डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा सुबह लगभग छह बजे हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों का उपचार व हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है।
पुलिस के मुताबिक, इटावा-मैनपुरी राजमार्ग पर एक वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 16 यात्रियों को मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग फरु खाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस शवों की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार से जा रही थी कि तभी डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
उप्र के प्रमुख सूचना सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।