मोबिक्विक ने विनायक एन को बनाया कर्ज कारोबार प्रमुख
नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| मोबिक्विक प्रमुख बैंकिंग संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएससीज) की साझेदारी में कर्ज समाधानों की पोर्टफोलियो बनाने की योजना बना रही है।
अग्रणी भारतीय मोबाइल वॉलेट ने मंगलवार को विनायक एन को अपने कर्ज कारोबार का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। मोबिक्विक में शामिल होने से पहले विनायक फ्यूलरटन इंडिया के साझेदारी खंड के प्रमुख थे, जिसका जोर डिजिटल और गैर-डिजिटल भागीदारी पर था।
मोबिक्विक में विनायक भारतीयों की कर्ज आवश्यकताओं को पूरा करने, प्रासंगिक साझेदारी बनाने, बाजार में उत्पादों को लांच करने और लाभदायक व टिकाऊ व्यवसाय सुनिश्चित करने के लिए प्रासंगिक उत्पादों को डिजाइन करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
मोबिक्विक के सह-संस्थापक और निदेशक उपासना टाकू ने कहा, भारत में डिजिटल वित्तीय सेवाएं चीन की तरह ही बाजार में नई शुरुआत लेकर आएगी। मोबिक्विक इस शुरुआत का अग्रणी होगा और जनता को डिजिटल कर्ज की शक्ति प्रदान करेगी।
टाकू ने कहा, विनायक को वित्तीय सेवा उद्योग में व्यापक अनुभव है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका व्यवसाय कौशल मोबिक्विक के लिए बेहद फायदेमंद होगा।