IANS

देश के सकल मूल्यवर्धन में निर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी घटी

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| रियल एस्टेट क्षेत्र में कमजोर मांग और कम पूंजीगत खर्च के कारण देश के योजित सकल मूल्य (जीवीए) में निर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2017-18 में घटकर 7.4 फीसदी हो गई, जोकि वित्त वष 11-12 में 9.6 फीसदी थी।

एसोचैम और आईसीआरए की संयुक्त रपट ‘ईपीसी कांट्रैक्टिंग – अवसंरचना निर्माण में दक्षता’ में कहा गया है कि पिछले पांच से सात सालों में निर्माण जीवी ए की विकास दर सकल जीवीए की विकास दर से कम रही है।

रपट में कहा गया है, पूंजीगत व्यय में कमजोरी के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र में मांग की कमी का नतीजा है कि देश के सकल मूल्य में निर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2017-18 में घटकर 7.4 फीसदी हो गई है, जो वित्त वर्ष 2010-11 में 9.6 फीसदी थी।

रपट के मुताबिक, निर्माण क्षेत्र का कुल जीवीए वित्त वर्ष 2016-17 में 10,600 अरब रुपये रहा। यह क्षेत्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, प्रमुख रोजगार प्रदान करता है और देश की विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण स्थिति रखता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close