उत्तर कोरिया पर नजर रखने जापान ने छोड़ा उपग्रह
टोक्यो, 12 जून (आईएएनएस)| जापान ने उत्तर कोरिया की सैन्य तैनाती पर नजर रखने तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीरें लेने के लिए मंगलवार को एक निगरानी उपग्रह लांच किया। समाचार एजेंसी एफे ने ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के हवाले से बताया कि रडार उपग्रह को कागोशिमा प्रांत के तानेगाशिमा में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से एच-2ए रॉकेट द्वारा लांच किया गया।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि रॉकेट सतह से पूर्व निर्धारित समय पर उड़ गया और डेटा संग्रह उपग्रह सटीक रूप से अलग हो गया।
रडार उपग्रह सतह से उठने वाली रेडियो तरंगों पर नजर रखते हैं और ये उपग्रह रात में भी तस्वीरें लेने में सक्षम होते हैं तथा इन पर विषम पर्यावरणीय परिस्थितियों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
अंतरिक्ष की कक्षा में अब जापान के चार ऐसे उपग्रहों के साथ-साथ दो आप्टिकल निगरानी उपग्रह सक्रिय हैं।