वाजपेयी की हालत में सुधार
नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में पहले से सुधार है। उनके प्रमुख स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं। वाजपेयी को मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती कराया गया था। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष आरती विज ने मंगलवार को कहा, उनकी हालत स्थिर है। हालत में अब थोड़ा सुधार है। वह एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं। सभी प्रमुख मानक स्थिर हैं। संक्रमण के नियंत्रित होने तक वह अस्पताल में रहेंगे।
वाजपेयी (93) के एम्स में भर्ती होने के बाद उनका हालचाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे और उसके बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और एमडीएमके के नेता वाइको ने अस्पताल का दौरा किया।
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम वाजपेयी का परीक्षण कर रही है।
भाजपा ने सोमवार को कहा था कि चिकित्सकों की सलाह पर वाजपेयीजी को एम्स में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है।
मोदी ने सोमवार शाम वाजपेयी से मुलाकात की और उनके परिवार से बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों से बात की और वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रुके थे।
वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए सबसे पहले राहुल गांधी अस्पताल गए। फिर स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा, अमित शाह और मोदी अस्पताल पहुंचे।
वाजपेयी 1996 में महज कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। खराब स्वास्थ्य के चलते वह करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं।