सिंगापुर में ट्रंप, किम की ऐतिहासिक मुलाकात
सिंगापुर, 12 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार सुबह सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में ऐतिहासिक बैठक हो रही है। यह दोनों देशों के प्रमुखों के बीच इस तरह की पहली बैठक है।
यह शिखर सम्मेलन सिंगापुर के समयानुसार सुबह नौ बजे शुरू हुई। इससे पहले दोनों नेताओं ने कैमरे के सामने गर्मजोशी से हाथ मिलाए।
ट्रंप सुबह 8.14 बजे कैपेला होटल पहुंचे थे। वह सिंगापुर के शांघरी-ला होटल में ठहरे हुए हैं और वहां से कैपेला होटल के बीच की दूरी 15 मिनट से भी कम है।
इसके कुछ देर बाद किम जोंग उन सेंट रेजिस होटल से कैपेला होटल के लिए रवाना हुआ। किम जोंग सेंट रेजिस होटल में ठहरे हुए हैं। वह 8.30 बजे कैपेला होटल पहुंचे।
दोनों नेताओं के बीच कैपेला होटल के आंगन में हुई।
दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात का उद्देश्य चिरस्थाई शांति के लिए कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण है।