IANS
हिमाचल पुलिस हाफ मैराथन का आयोजन करेगी
शिमला, 12 जून (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश पुलिस यहां 24 जून को आठवीं हाफ मैराथन का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम नशाखोरी और अवैध तस्करी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का हिस्सा है। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई।
इस दौड़ को डायरेक्टर जनरल एस.आर. मरडी हरी झंडी दिखाएंगे जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर पुलिस राज्यभर में कुछ सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
ये दौड़ तीन हिस्सों हाफ मैराथन (21.5 किलोमंीटर), मिनी मैराथन (10 किलोमीटर) और ड्रीम रन (तीन किलोमीटर) में होंगे।