ई-आकंलन से होगी राजकीय योजनाओं की माॅनीटरिंग
उत्तराखंड में राज्य योजना आयोग का शुरू हुआ आॅनलाईन पोर्टल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य योजना आयोग (नियोजन विभाग) के आॅनलाईन पोर्टल ‘‘ ई-आकंलन’ eaanklan.uk.gov.in को लांच किया है।
इस पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक विभागों से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सूचना आॅन-लाइन समय पर मिल सकेगी। विकास कार्यों से सबंधित योजनाओं की भी जनपदवार, विभागवार व योजनावार माॅनीटरिंग हो सकेगी।
सचिव नियोजन डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया, ” आॅनलाईन पोर्टल ‘ ई-आकंलन ’ के माध्यम से योजनाओं की न केवल वित्तीय प्रगति बल्कि भौतिक प्रगति की जानकारी भी मिल सकेगी। साफ्टवेयर को सभी आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लिंक किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि कोषागार में कितनी धनराशि आहरित हुई है व आहरित धनराशि के सापेक्ष कितनी धनराशि वास्तविक रूप से व्यय की गई है और कितनी धनराशि खर्च होने के लिए बची है (जनपद, विभाग एवं योजनावार) इसकी माॅनटरिंग की जाएगी।