ईकोजेन का ईकोजेन सर्विस प्लेटफॉर्म लांच
रायपुर, 11 जून (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ में सोलर पंप कंट्रोलर्स की मार्केट लीडर ईकोजोन ने पहले से बेहतर ईकोट्रॉन सोलर पंप कंट्रोलर, ईकोजेन सर्विस प्लेटफॉर्म और सोलर पंप्स के साथ बंडल्ड सेवाएं लॉन्च करके क्षेत्र में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है।
ईकोजेन सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक एवं सीओओ प्रतीक सिंघल ने बताया, हम सोलर पंपिंग क्षेत्र में उच्च गुणत्ता के उत्पाद व सेवाओं के द्वारा ग्राहकों और इंस्टॉलर्स को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हम इंस्टॉलर्स एवं किसानों की सुविधा के लिए श्रेष्ठ मॉडल प्रदान करने के लिए ईकोजेन सर्विस प्लेटफॉर्म पेश कर रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद क्रेडा के चीफ इंजीनियर संजीव जैन ने बताया, ईकोजेन द्वारा लॉन्च किया गया नया सर्विस प्लेटफॉर्म सोलर पंपिंग सिस्टम के लिए बेहतर अपटाइम सुनिश्चित करेगा। मैं आरई एवं ग्रामीण/सामुदायिक विकास के क्षेत्र में ईकोजन टीम के इस अभिनव कार्य की सराहना करता हूं।
ईकोजेन सोलर पंपिंग उद्योग में अग्रणी है और कंट्रोलर बनाने एवं बेचने के अलावा, वह किसानों के साथ मिलकर अपने खेतों में संपूर्ण सोलर पंप इंस्टॉलेशन कर रही है।