अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘नियमित परीक्षण’ के लिए भर्ती कराया गया और उनकी हालत ‘स्थिर’ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व अस्पताल ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी है।
भाजपा के बयान में कहा गया है, चिकित्सकों की सलाह पर वाजपेयीजी को आज एम्स में नियमित परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है।
अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि वरिष्ठ नेता की हालत स्थिर है और परीक्षण किया जा रहा है।
एम्स ने एक बयान में कहा, उनकी हालत स्थिर है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चिकित्सकों का एक दल परीक्षण कर रहा है।
गुलेरिया पलमोनोलॉजिस्ट हैं और कई सालों से वाजपेयी के निजी चिकित्सक रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने भी कहा कि वाजपेयी को नियमित परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है। नड्डा ने अपने मंत्रालय के चार साल की उपलब्धियों पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
भाजपा के वरिष्ठ नेता वाजपेयी 1996 में कुछ दिनों के लिए और उसके बाद 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं।