दिल्ली में मामी का वार्षिक महोत्सव का शुरू
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के पीवीआर सिनेमाज में सोमवार को मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) के वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यहां साल की दो सबसे पसंदीदा फिल्में वेस एंडर्सन की ‘आइल ऑफ डॉग्स’ और एरी एस्टर की फिल्म ‘हेरिडिटरी’ दिखाई गईं। पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, दिल्ली के दर्शकों के लिए मामी पूरी दुनिया की बेहतरीन फिल्में देखने के सबसे अच्छे अवसरों में एक है। इसकी शुरुआत करना का लक्ष्य फिल्म उद्योग के दिग्गजों और फिल्म के पारखी ग्राहकों को करीब लाने का है।
उन्होंने कहा, इस प्रोग्राम का मकसद फिल्म समीक्षकों की सराहना प्राप्त फिल्मकारों, इंडस्ट्री प्रोफेशनलों और पूरी दुनिया के पुरस्कृत कलाकारों को दर्शकों से रूबरू करना है, ताकि लोगों की जानकारी बढ़े, उन्हें नई चुनौती मिले और कल्पना की दुनिया में जाने का आनंद मिले और दुनिया का नया नजरिया बने।
एमएएमआई की क्रिएटिव डायरेक्टर स्मृति किरण ने कहा, हमारा संकल्प सिनेमा प्रेमियों को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा प्रस्तुत करना और शहर में एक मजबूत फिल्म संस्कृति का सृजन करना है। नई अनुभूति प्रदान करने के लिए, आपको निरंतर प्रयासरत रहना और दर्शकों को जो सर्वाधिक प्रिय है। सिनेमा उत्सव मनाने, उसकी आलोचना करने, उस पर चर्चा तथा बहस और विमर्श करने में सहायता करना होता है।’
मुंबई में मामी वार्षिक आयोजन में अब तक 40 फिल्में दिखाई गई हैं। इनमें ‘द लेडी बर्ड’, ‘द स्क्वॉयर’, ‘स्फीयर ऑफ वाटर’, ‘थ्री बिलबोर्डस आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ और ‘विलेज रॉकस्टार’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
इस दौरान पीवीआर सिनेमाज के अधिकारियों के अलावा मामी बोर्ड के अन्य सदस्य जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज और मामी की लीडरशिप टीम अनुपमा चोपड़ा और स्मृति किरण भी मौजूद रहीं।