IANS

उप्र : डीसीएम-रोडवेज बस में टक्कर, 15 घायल

बहराइच, 10 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। रुपईडीहा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस और डीसीएम में रविवार सुबह आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। सभी को कोतवाली देहात की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। इलाज चल रहा है। इनमें चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में कई यात्री नेपाल के निवासी हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे से लखनऊ के लिए जनरथ एसी बस का संचालन होता है। रविवार तड़के यात्रियों को लेकर रोडवेज बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। सुबह का मौसम होने के कारण अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे। रोडवेज बस सुबह छह बजे यात्रियों को लेकर लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कोतवाली के देहात के बसंतापुर गांव के निकट बस पहुंची। तभी लखनऊ की ओर से आ रही डीसीएम से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। आसपास के ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस व पुलिस वाहन से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉक्टर मनोज चौधरी ने यात्रियों का इलाज शुरू किया।

चिकित्सक डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें चार यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस के चालक विश्वनाथ से भी दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close