ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन के लिए सिंगापुर पहुंचे किम
सिंगापुर, 10 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से दो दिन पहले रविवार को सिंगापुर पहुंच गए।
सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के मुताबिक, किम अपरान्ह तीन बजे से पहले चांगी हवाईअड्डे पर उतरे।
बालाकृष्णन ने किम के साथ हाथ मिलाते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, चैयरमैन किम जोंग उन का स्वागत है, जो अभी अभी सिंगापुर पहुंचे हैं। यह तस्वीर किम के विमान के ठीक सामने ली गई है।
समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, टेलीविजन कैमरों ने हवाईअड्डे से रवाना होते गाड़ियों के एक काफिले और सेंट रेजिस होटल के बाहर इंतजार कर रही एक भीड़ को दिखाया। किम के इसी होटल में रुकने की उम्मीद की जा रही है।
उत्तर कोरिया नेता की बाद में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से मुलाकात निर्धारित है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप रविवार रात करीब आठ बजे सिंगापुर पहुंचेंगे और सीधे अपने होटल जाएंगे।
ट्रंप और किम के बीच शिखर सम्मेलन मंगलवार को कैपेला होटल में सुबह नौ बजे से शुरू होना निर्धारित है। यह उत्तर कोरिया और अमेरिका के वर्तमान प्रमुखों के बीच पहली मुलाकात होगी।