IANS

डिमेंशिया के लक्षणों की पहचान करने वाला आईफोन एप

टोक्यो, 10 जून (आईएएनएस)| जापान के शोधकर्ताओं ने एक आईफोन एप विकसित किया है, जो डिमेंशिया के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर सकता है। ‘द मेनिची’ की रपट के मुताबिक, मुफ्त ‘आईटीयूजी एप’ चलने-फिरने की बाधाओं की पहचान कर संभावित डिमेंशिया का संकेत दे सकता है।

इसमें दूसरे कारकों के बीच उपयोगकर्ता के चलने की गति व समय को मापा जाता है।

स्मार्टफोन के आंतरिक सेंसर का इस्तेमाल कर एप व्यक्ति के चलने-फिरने के दौरान आगे-पीछे, ऊपर-नीचे, बाएं-दाए की गति को मापता है और 100 में अंक देता है। इस तरह से यह यदि किसी तरह का नुकसान है तो उस नुकसान के स्तर का संकेत देता है।

रपट में कहा गया है कि इस परिणाम से स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता एक मरीज के खड़े होने, तीन मीटर चलने, यू टर्न लेने और फिर अपनी सीट पर आने में लगने वाले समय का निर्धारण कर सकते हैं।

इसमें 50 से कम अंक की गणना मामूली चलने में हानि को दिखाती है।

क्योटो के ओटोवा अस्पताल में न्यूरोसर्जन शिगेकी यामादा ने कहा, नर्सिग देखभाल की जरूरत वाले लोगों की संख्या में वृद्धि जारी है, ऐसे में यह एप हमें उचिम रूप से जोखिम के मूल्यांकन व जल्द इलाज शुरू करने के बारे में बताता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close