IANS
पोलैंड में नील माधव की ‘हल्का’ को ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड
वारसा, 10 जून (आईएएनएस)| निर्देशक नील माधव पांडा की फिल्म ‘हल्का’ ने पोलैंड में किनोलब फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीत लिया है।
फिल्म ने शनिवार को यह पुरस्कार जीता। इससे पहले यह 21वें मॉन्ट्रियल अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में भी ग्रैंड प्रिक्स दि मॉन्ट्रियल पुरस्कार जीत चुकी है।
माधव पांडा ने एक बयान में कहा, कुछ महीनों के भीतर ही दूसरी बार ग्रैंड प्रिक्स जीतना वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है। हम भारत में फिल्म को 31 अगस्त को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं और भारतीय दर्शकों से भी ऐसा ही प्यार मिलने की आशा करते हैं।
फिल्म ‘हल्का’ झुग्गी में रहने वाले एक बच्चे के साहस, आकांक्षाओं और सपनों की कहानी है।
फिल्म में रणवीर शौरी, पाओली दैम और बाल कलाकार तथास्तु ने काम किया है।