उत्तराखंड के किसानों ने तकनीक का किया प्रयोग, सरकार तक पहुंचाई गांव की समस्या
उत्तराखंड के चमोली ज़िले की सेकोट ग्राम पंचायत में इस वर्ष किसानों को खाद नहीं मिली थी। इस समय धान की नर्सरी लगाने का काम चल रहा है, ऐसे में खाद न मिल पाने से किसानों को कठनाइयों से गुज़रना पड़ रहा था। लेकिन तकनीक की सहायता लेकर किसानों ने अपनी इस समस्या का हल खुद ही ढूंढ निकाला।
खाद न मिल पाने के कारण किसानों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर और दूसरे स्थानों से खाद लानी पड़ रही थी। इस परेशानी को देखते हुए गांव के किसानों मुख्यमंत्री उत्तराखंड की एेप का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड मोबाइल एेप पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि जनपद चमोली के ग्राम सभा सेकोट जो की घुड़साल, बैंडू, देवर, चिनोला, टेटुना, रिखोली आदि गावों का केंद्र बिंदु है, यहां पर वर्षों से किसानों को खाद वितरित की जाती है, लेकिन इस बार किसानों को खाद नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गांव के किसानों की शिकायत प्राप्त होते ही जिलाधिकारी चमोली से संपर्क किया गया और इस समस्या का समाधान निकालने की बात कही गई। डीएस आवास पर किसानों की शिकायत मिलने के बाद सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल गांव में खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ।
इस समस्या का समाधान होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिलाधिकारी, चमोली का आभार व्यक्त किया है।