IANS

सलमान ने ‘रेस 3’ की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है : अनिल

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)| ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के के एक स्थायी कलाकार अनिल कपूर ने कहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की भागीदारी ने आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है। यह पूछे जाने पर कि नई फिल्म ‘रेस’ और ‘रेस 2’ से कितनी अलग है? अनिल ने कहा, हालांकि फिल्म की दुनिया एक जैसी है, क्योंकि यह वही फ्रेंचाइजी है, लेकिन सलमान की भागीदारी ने ‘रेस 3’ की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा, इसकी कहानी भी अधिक लोगों तक सुलभ है, खासकर सलमान के प्रशंसक तक। फिल्म की पहली दो कहानियां अब्बास-मुस्तान ने निर्देशित की थीं, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे रेमो डिसूजा ने भी इसमें अपनी छाप छोड़ी है।

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस बार कहानी अधिक दिलचस्प है, क्योंकि संघर्ष, विश्वासघात, नाटक और परिवार के सदस्यों के बीच सब कुछ हो रहा है।

उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि आपके परिवार के सदस्य बाहरी लोगों की तुलना में आपकी सभी ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। इसलिए, कोई भी आपको अपने परिवार से ज्यादा तोड़ नहीं सकता है। कहानी इसके चारों ओर घूमती है।

फिल्म में जोरदार मारधाड़ के दृश्य भी हैं।

उन्होंने कहा, सलमान के प्रशंसक थियेटर में ऐसे दृश्यों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमें एक ऐसी फिल्म बनानी है, जो न केवल ‘रेस’ की दुनिया को बरकरार रखे, बल्कि सलमान के प्रशंसकों को भी संतुष्ट करे। मुझे लगता है कि फिल्म के लेखक शिराज (अहमद) ने हमारे लिए ऐसा किया है, क्योंकि वह सभी तीन फिल्मों के सूत्र रहे हैं।

‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close