आधुनिक सिनेमा से खलयानक गायब हो रहे हैं : शक्ति कपूर
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)| अभिनेता शक्ति कपूर का कहना है कि आधुनिक सिनेमा से खलनायक गायब हो रहे हैं। एक बयान में आईएएनएस से कहा गया कि कई फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभा चुके अभिनेता ने टीवी शो ‘हाई फीवर..डांस का नया तेवर’ का हिस्सा बनने पर यह विचार व्यक्त किए। एंड टीवी चैनल के शो में वह गुलशन ग्रोवर के साथ शामिल हुए हैं।
एपिसोड में दोनों ने रोमांटिक दृश्य किए।
शक्ति ने कहा, बॉलीवुड हमेशा से खलनायक के चरित्र के लिए एक अनोखा अनुभव महसूस कराने जोर देता रहा है, लेकिन एक खलनायक द्वारा रोमांटिक दृश्य सिर्फ आधुनिक दौर में ही हो सकता है।
उन्होंने कहा, दौर बदल रहा है और आधुनिक सिनेमा से खलनायक गायब हो रहे हैं। ऐसे में एक अभिनेता को बहुत बहुमुखी होना चाहिए और हर किरदार को अच्छे से निभाना चाहिए।
शक्ति कपूर के विचारों से सहमति जताते हुए गुलशन ने कहा, अभिनय को सिनेमा बिल्कुल एक नए स्तर पर ले गया है। आधुनिक फिल्मों में हम किसी को एक पूर्ण खलनायक का किरदार निभाते नहीं देख रहे। इसलिए बदलाव को ध्यान में रखते हुए कलाकारों को अच्छा व माहिर बनना होगा और सभी किरदारों को अच्छे से निभाना होगा।