शिक्षा की सीढ़ी से खुशहाली की ऊंचाई पर पहुंचें : रमन सिंह
रायपुर, 10 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में अच्छी शिक्षा और शिक्षित बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का अच्छा वातावरण बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सब स्कूल जाएं और कोई भी छूटने न पाए। शिक्षा की सीढ़ी से सब खुशहाली की ऊंचाई पर पहुंचें।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी मासिक रेडियोवार्ता ‘रमन के गोठ’ में कहा, बारिश की पहली फुहार के साथ स्कूलों का नया शिक्षा सत्र भी इसी माह शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे बच्चों को समय पर स्कूलों में दाखिला दिलवाएं और उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने की तैयारी भी कर लें।
रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से इस महीने की 14 तारीख को विश्व रक्तदान दिवस पर समाज में रक्तदान के प्रति जगरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने सरगुजा जिला पंचायत सहित राज्य के उत्साही लोगों और संस्थाओं की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस है। सरगुजा जिला पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में भी रक्तदाताओं की सूची बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक नई पहल की गई है। ऐसे प्रयास लगातार होने चाहिए।
सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जर्नादन होती है। जनता हमें इसलिए चुनती है कि हम उनकी समस्याओं को, उनकी जरूरतों को लगातार समझें और समाधान करें। उन्होंने राज्य में चल रही विकास यात्रा पर विशेष रूप से केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण, शिलान्यास और सामग्री वितरण के साथ समूची विकास प्रक्रिया की भी समीक्षा हो रही है। इस प्रक्रिया से लोगों में व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है जो हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने कहा, इस यात्रा के दौरान किसानों की और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, वहीं विगत 12 मई से जारी प्रदेशव्यापी विकास यात्रा में स्थानीय जनता की मांग पर अब तक सात नई तहसीलों, भटगांव, लवन, गंडई, रेंगाखार, शिवरीनारायण, चिरमिरी और देवकर के गठन की घोषणा की गई है। साथ ही पामगढ़ और सरसीवां को भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा हुई है। इससे वर्षो से उपेक्षित ये कस्बे अब अपनी एक नई पहचान बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश की दस हजार या उससे ज्यादा जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में वर्ष 2003 में सिर्फ 76 हजार किसानों के पास सिंचाई पम्प कनेक्शन थे, जिसे हमने बढ़ाकर चार लाख 80 हजार से भी ज्यादा कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार की सौर-सुजला योजना में भी अब तक 36 हजार किसानों के खेतों में सोलर सिंचाई पम्प लगाए जा चुके हैं और इस वर्ष के अंत तक इसे 51 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई 2017 से पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। अब तक एक जुलाई 2017 के पहले कर्मचारियों को चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। राज्य सरकार ने वर्ष 2017 के तेन्दूपत्ते के बोनस के 700 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान इस वर्ष करने का निर्णय लिया है।