IANS

दिल्ली में गाद निकालने की समयसीमा का 30 जून तक विस्तार

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शहर के नालों से गाद निकालने की समयसीमा का 30 जून तक विस्तार कर दिया है। विभाग ने पहले यह लक्ष्य 15 जून तक रखा था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विभाग ने अस्थायी व स्थायी पंपों को लगाने, नाले के मुहानों की सफाई के साथ रखरखाव वैन जैसी अन्य तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विभाग ने एक जून तक गाद निकालने वाले 70 फीसदी स्थलों में से 25 फीसदी का भी काम पूरा नहीं किया है।

पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली 1,036 सड़कों में से 726 सड़कों पर काम केवल 25 प्रतिशत तक ही पूरा हो पाया और केवल 87 स्थलों को पूरी तरह से साफ किया गया है।

जैन ने सदन को सूचित किया, सभी नालों में से गाद निकालने का काम 20 से 50 फीसदी तक हो चुका है और सभी इलाकों में कार्य प्रगति पर है।

पीडब्ल्यूडी ने मानसून के दौरान पिछले अनुभव के आधार पर 157 जल भराव वाले स्थानों की पहचान की है। इन स्थलों पर जल भराव से बचने के लिए अस्थायी पंपों, रखरखाव वैन और श्रमिकों को तैनात किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने भी 370 जल भराव वाले स्थानों की पहचान की है, जिनमें से 312 पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते हैं और शेष 58 अन्य विभागों से संबंधित हैं।

शहर में कुल 143 रखरखाव वैन तैनात की जाएंगी, जिसमें से पूर्वी दिल्ली में 34, दक्षिण में 60 और उत्तरी क्षेत्र में 49 शामिल हैं। इन वैनों को संभालने के लिए 680 से ज्यादा कर्मचारी को तैनात किया जाएगा।

इनके अलावा, अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई की जानकारी देने के लिए ‘पीडब्ल्यूडी फ्लड कंट्रोल ऑर्डर 2018’ नाम की एक पुस्तिका भी जारी की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close