रूस, यूक्रेन के राष्ट्रपतियों ने बंदियों की अदला-बदली पर चर्चा की
मॉस्को, 10 जून (आईएएनएस)| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के उनके समकक्ष पेट्रो पोरोशेंको ने शनिवार को फोन पर बंदियों की अदला-बदली पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूस द्वारा दिए एक प्रेस बयान के हवाले से बताया, दोनों नेताओं ने बंदियों की अदला-बदली सहित मानवीय मुद्दों पर बात की। व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में गिरफ्तार रूसी पत्रकार को बिना देर किए रिहा करने की जरूरत का उल्लेख किया।
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने 15 मई को समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती यूक्रेन में छापा मारा था और इसके स्टाफ सदस्यों पर राजद्रोह का आरोप लगाया। इसके प्रमुख संपादक किरील विशिन्स्की जो यूक्रेन में जन्मे हैं और जिनके पास रूसी नागरिकता है, उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक, दोनेत्स्क और लुगांस्क क्षेत्र में स्थिति के शांतिपूर्ण निपटारे के लिए यूक्रेनी प्रेसिडेंशियल राजदूत इरीना हराशचेन्को ने कहा कि यूक्रेन चार यूक्रेनी नागरिकों के बदले में 23 रूसियों को सौंपने के लिए तैयार है।