IANS

केजरीवाल ने डीजीबी कार्यालयों पर छापेमारी का लगाया आरोप, सीबीआई ने नकारा

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि सीबीआई-एसीबी की संयुक्त टीम ने झूठे मामलों में उन्हें फंसाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) के कार्यालयों पर छापेमारी की थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, सीबीआई और एसीबी ने डीजीबी से अंधाधुंध तरीके से फाइलें उठानी शुरू कर दी है। चूंकि अब मैं प्रभारी मंत्री हूं, इसलिए मुझे किसी न किसी मामले में किसी भी तरह फंसाने का प्रयास उनकी तरफ से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और भाजपा- अगर आपके पास कुछ खास जानकारी है, तो कृपया जांच कराइए। लेकिन दिल्ली सरकार के विभागों को अपंग बनाकर दिल्ली के लोगों को परेशान मत कीजिए।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि सीबीआई और एसीबी द्वारा मांगी गई सभी फाइलों की सूची वह सार्वजनिक करेंगे।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को इन फाइलों को मांगने के कारण बताने चाहिए। अन्यथा उन्हें इस दुर्भावनापूर्ण हरकत के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से सोमवार दोपहर मिलने का समय मांगा है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि डीजीबी के कार्यालयों पर एजेंसी के अधिकारियों ने कोई छापेमारी नहीं की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close