महाराष्ट्र कांग्रेस ‘महागठबंधन’ के पक्ष में
मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)| महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने शनिवार को कहा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का मुकाबला करने के लिए समान सोच वाली पार्टियों का एक महा अघाड़ी (महागठबंधन) बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, राजनीतिक हालात की समीक्षा के लिए वरिष्ठ पार्टी नेताओं की हुई एक बैठक के बाद और जिला, तालुका और राज्य के नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर, पार्टी अब राज्य में ‘महागठबंधन’ के लिए तैयार है।
चव्हाण ने कहा, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस तरह के गठबंधन होने के बाद, भाजपा-विरोधी वोट नहीं बंटेंगे। जब हम यहां अगले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे, तब हम उन्हें इस निर्णय के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पालघर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को धर्मनिरपेक्ष मतों में हुए बंटवारे की वजह से फायदा मिला और जीत मिली।
चव्हाण ने कहा कि अब यह राज्यों की अन्य पाटयों जैसे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के धड़ों, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) पर भी निर्भर है कि वे इस संबंध में सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया दें।
सीट बंटवारे को लेकर तत्काल कोई प्रस्ताव नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अंतिम निर्णय के बाद इसपर काम करेंगे।
क्या सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महागठबंधन का हिस्सा होंगे? चव्हाण ने कहा कि विचारधारा के स्तर पर मतभेद के कारण उनके साथ गठबंधन का ‘सवाल ही नहीं उठता।’
चव्हाण ने केंद्र और राज्य सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नक्सलियों से मिल रही धमकी पर भी एक आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की।
उन्होंने कहा, यह गंभीर चिंता का विषय है। सरकार को तत्काल ही इसपर स्पष्टीकरण देना चाहिए।