मोदी ने चीन में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की
किंगदाओ(चीन), 9 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, दोनों नेताओं ने हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए कई क्षेत्रों में अपने विचार साझा किए।
कुमार के अनुसार, इससे पहले मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
मोदी सम्मेलन से इतर एससीओ सदस्य देशों के अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इससे पहले दिन में, एससीओ के महासचिव राशिद अलीमोव ने मोदी के यहां आने के तत्काल बाद उनसे मुलाकात की।
कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, एससीओ के महासचिव ने कहा कि भारत 2017 से इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद से ही काफी योगदान कर रहा है।
जून 2017 में इस संगठन की पूर्ण सदस्यता मिलने के बाद भारत पहली बार एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। पाकिस्तान को भी भारत के साथ इस संगठन का पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया था।