बार्सिलोना का 2018-19 प्रीसीजन 11 जुलाई से
बार्सिलोना, 9 जून (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना 11 जुलाई से उन खिलाड़ियों के साथ अपना प्रीसीजन 2018-19 की शुरूआत करेगी जो रूस में होने जा रहे फीफा विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के खिलाड़ी अभी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं और फिर उसके बाद वे टीम से जुड़ेंगे।
ला लीगा चैंपियन बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे की टीम को 24 जुलाई से अमेरिका में इंटरनेशनल चैंपियंस कप में तीन प्रदर्शनी मैच खेल खेलना है।
11 जुलाई को उपलब्ध खिलाड़ियों को मेडिकल और फिटेनस टेस्ट से गुजरना होगा और फिर 12 जुलाई को एक डबल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
बार्सिलोना को 28 जुलाई को टोटेनहम हॉटस्पर के साथ लॉस एंजेलिस में एक दोस्ताना मैच, 31 जुलाई को डलास में एएस रोमा और चार अगस्त को कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक दोस्ताना मैच खेलना है।