हरिद्वार के देसंविवि ने यूरोप के शैक्षणिक संस्थानों से किए समझौते
हरिद्वार, 9 जून (आईएएनएस)| देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने विदेश भ्रमण के दौरान यूरोप के कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ शैक्षणिक समझौते किए। इंग्लैंड, लातविया, बेल्जियम, हंगरी, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड आदि देशों के शैक्षणिक भ्रमण के बाद स्वदेश लौटे डॉ. पण्ड्या ने बताया कि यूरोप के प्रतिष्ठित माने जाने वाले लिज्ड विश्वविद्यालय के साथ महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर हुए, तो वहीं मीडिया, संचार और पर्यटन में विशेषज्ञता रखने वाला बुडापेस्ट मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अर्पाद ने देसंविवि के साथ एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स के क्षेत्र में साक्षा कार्यक्रम चलाने पर सहमति व्यक्त की। इसके अंतर्गत देसंविवि व बुडापेस्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक-दूसरे के संस्थान में अपने कौशल का विकास कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि बुडापेस्ट विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। यह संस्थान हॉलीवुड सहित अनेक क्षेत्रों में अपनी विशेष प्रतिष्ठा कायम किए हुए है। साथ ही ज्यूरिख के विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे सेंटर फॉर सिक्यूरिटी स्टडीज के समन्वयक डॉ. उलमैन ने देसंविवि के साथ पीसमिल्डिंग एवं कॉन्फिलक्ट रिशोल्यूशन जैसे विषयों पर कार्यक्रम चलाने संबंधी समझौते पर सहमति व्यक्त की।
अपने अगले प्रवास की चर्चा करते हुए प्रतिकुलपति ने बताया कि बेल्जियम में यूनस्को के उच्चाधिकारियों के साथ उनकी सारगर्भित चर्चा हुई।