याहू मैसेंजर की सेवाएं 17 जुलाई से बंद होंगी
सैन फ्रांसिस्को, 9 जून (आईएएनएस)| दूरसंचार दिग्गज वेरीजोन की सहायक कंपनी ओथ ने 17 जुलाई से याहू मैसेंजर की सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। ओथ याहू का संचालन करती है। याहू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, याहू मैसेंजर को 17 जुलाई, 2018 से बंद कर दिया जाएगा। तब तक आप सेवा का प्रयोग सामान्य तौर पर कर सकते हैं। 17 जुलाई के बाद आप इस पर चैट करने में सक्षम नहीं होंगे और यह कार्य करना बंद कर देगी।
उन्होंने कहा, वर्तमान में याहू मैसेंजर के विकल्प के लिए कोई और उत्पाद उपलब्ध नहीं है।
कंपनी ने कहा, वह लगातार नई सेवाओं और ऐप्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें से एक ‘याहू स्कवीरल ‘ नाम का ऐप भी है, फिलहाल यह बीटा फॉर्म में है।
‘स्क्वीरल’ एक समूह मैसेंजिंग ऐप है, जिसका याहू ने पिछले साल परीक्षण किया था।
याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक उपयोगकर्ता अपने निजी कंप्यूटर या उपकरण में अपना चैट इतिहास डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।