घाना फुटबाल संघ के अध्यक्ष 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित
अक्रा, 9 जून (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की स्वतंत्र समिति ने घाना फुटबाल संघ (जीएफए) के अध्यक्ष क्वेसी न्यानटक्यी को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
क्वेसी फीफा परिषद के सदस्य भी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फीफा द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, क्वेसी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल संबंधी किसी भी गतविधि में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया जाता है।
बयान के अनुसार यह प्रतिबंध तत्तकाल प्रभाव से लागू होगा और इसे 45 दिनों तक बढ़ाया भी जा सकता है।
यह फैसला फीफा की एथिक्स समिति के चेयरपर्सन की मांग पर लिया गया है जिन्होंने फीफा के नियमों के उल्लंघन के संबंध में क्वेसी पर जांच बैठाई थी।
क्वेसी पर प्रतिबंध घाना फुटबाल में उजागर हुई गड़बड़ियों के दो दिन बाद आया है।
क्वेसी पर पहले से ही घाना के राष्ट्रपति नाना अड्डो डानक्वा एकुफो एड्डो के नाम का दुरुपयोग करने के मामले में जांच के घेरे में हैं।