IANS

गूगल ने जीमेल पर शुरू किया स्वाइप विकल्प

सैन फ्रांसिस्को, 9 जून (आईएएनएस)| एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए अपने जीमेल खाते को बनाए रखना अब और भी आसान होगा, क्योंकि गूगल ने नए गेस्चर फीचर की सुविधा शुरू कर दी है। यह फीचर आपको विभिन्न दिशाओं में ईमेल को स्वाइप कर उसे हटाने या संग्रहीत करने समेत विभिन्न कार्य करने की अनुमति देता है। एंड्रॉयड पुलिस की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, यह स्वाइप एक्शन जीमेल के अपडेट वर्जन 8.5.20 का हिस्सा है। इसमें आर्काइव, डिलीट, मार्क एज रीड/अनरीड, मूव टू और स्नूज जैसे कार्य शामिल होंगे।

खबर में कहा गया, जिसे आप चाहते हैं उसका चयन करें और जब आप इनबॉक्स या जीमेल के किसी भी फोल्डर को ब्राउज करेंगे, तो आपको केवल प्रत्येक दिशा में एक सरल स्वाइप करना होगा और वह कार्य हो जाएगा।

यह अपडेट एंड्रॉइड के लिए जीमेल पर एक सप्ताह के अधिक समय से चल रहा है, लेकिन यह विकल्प अभी तक आईओएस में नहीं आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पुराने जीमेल डिजाइन को हटाने की प्रक्रिया में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close