Main Slide

इस नस की है दिक्कत, तो आप भारतीय सेना में जाने के लिए हैं अनफिट

दिल्ली हाई कोर्ट कहा कि रिकोस वेन्स से ग्रसित लोगों के लिए नहीं बनी है सेना की नौकरी

अगर आपकी नसों में खिचाव की परेशानी है या कभी-कभी नसों के खिचाव के कारण अचानक आपके पैरों में दर्द शुरू हो जाता है, तो आप सेना में भर्ती के लायक नहीं है।

भारतीय सेना के एक फैसले में दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कहा है कि वेरिकोस वेन्स से ग्रसित लोग अब सुरक्षा बलों में काम करने के लिए फिट नहीं हैं। वेरिकोस वेन्स की परेशानी होने के बाद सर्जरी कराने वाला अभ्यर्थी सशस्त्र बल में नौकरी नहीं पा सकते हैं।

न्यायमूर्ति हिमा कोहली और प्रतिभा रानी की पीठ यह आदेश दिया है कि वेरिकोस वेन्स की सर्जरी कराने के बाद उन मरीजों को कई परेशानियां आती हैं, जैसे-रक्त संचरण में दिक्कत, साथ ही सर्जरी के बाद उन मरीजों के दूसरी नसों में यही परेशानी उभरने की आशंका होती है।

पीठ ने आगे कहा कि इन ध्यान में रखते हुए याचिका दायर करने वाला व्यक्ति सिविल क्षेत्र में नौकरियों के लिए फिट हो सकता है, लेकिन वह सेना/अर्द्धसैनिक बलों के पदों के लिए फिट नहीं है, क्योंकि उसे बेहद कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है और शारीरिक मेहनत बहुत ज्यादा होती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close