सेक्सड सीमन तकनीक के ज़रिए पैदा होंगी सिर्फ बछिया, बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन
ऋषिकेश में शुरू हुआ राजकीय सेक्सड सीमन केंद्र
उत्तराखंड में अब पशुपालकों को मदद देने के लिए एक नई तकनीक विकसित की गई है। सेक्सड सीमन तकनीक के ज़रिए अब पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से मादा बछिया पैदा की जाएंगी। इससे पशुपालकों की आय में बढ़त के साथ-साथ प्रदेश में दुग्ध उत्पादन का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
ऋषिकेश में श्री @RadhamohanBJP जी के साथ भारत सरकार की राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत सेक्स शार्टेड सीमेन उत्पादन प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। यह लैब देश में इस तरह की पहली लैब होगी, यह कदम किसानों व पशुपालकों की आय में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। pic.twitter.com/7gf58j5WMB
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 9, 2018
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केन्द्रीय कृषि व कृषक कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र श्यामपुर, ऋषिकेश में सैक्सड सीमन (Sexed Semen) केन्द्र की शुरूआत की है।
उत्तराखंड राज्य में स्थापित Sexed Semen केन्द्र देश का पहला राजकीय संस्थान होगा। जहां पर पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से मादा बछिया उत्पन्न किये जाने की तकनीक विकसित की जाएगी, जिसका सीधा लाभ राज्य के पशुपालकों के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि व कृषकों की आय दोगुनी करने में मिलेगा।