उप्र : सूदखोर से परेशान 2 बच्चों के पिता ने किया आत्मदाह
एटा, 8 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में क्रिश्चियन कंपाउंड में रहने वाले 42 साल के युवक टैरिफ ने घर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। पड़ोसियों का कहना है कि वह सूदखोर के तगादे से परेशान था।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 95 फीसदी जली हालत में टैरिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों की सलाह पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। सैफई के रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय टैरिफ घर में अकेला था। टैरिफ की पत्नी निशि, बेटे एंटोनी (11) और बेटी अयाना (4) के साथ अपने मायके बेबर गई थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टैरिफ ने किससे कितना कर्ज लिया था और सूदखोर का उस पर कितना पैसा बकाया था।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला सूदखोर के दबाव के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।