कोर्पोरेट सुपर कप के तीसरे संस्करण के लिए तैयार एफसी पुणे सिटी
पुणे, 8 जून (आईएएनएस)| पुणे शहर में फुटबाल के जरिए हर समुदाय तक पहुंचने की कोशिश में राजेश वाधवान ग्रुप और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी पुणे सिटी कोर्पोरेट सुपर कप के तीसरे संस्करण के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट का आयोजन नौ जून से पुणे क्लब के प्रशिक्षण मैदान पर हो रहा है।
पुणे सिटी क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, कोर्पोरेट सुपर कप के पिछले दो संस्करणों में जिस प्रकार का समर्थन हमें मिला, वह बेहत सुखदायी है। इससे हमें अगले स्तर की ओर जाने की प्रेरणा मिली है। पुणे क्लब अपनी प्रतिबद्धिता को जारी रखेगा और व्यापक स्तर पर प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश करेगा। हम वादा करते हैं कि हम कोर्पोरेट सुपर कप को पिछले संस्करण की तुलना में बड़ा और बेहतर बनाएंगे।
कोर्पोरेट सुपर कप में पुणे शहर की करीब 24 कंपनियां हिस्सा लेंगी। सप्ताहांत के दौरान इसके मैच खेले जाएंगे। इस पहल का लक्ष्य कोर्पोरेट कंपनियों तक पहुंचना और उनके साथ एक ऐसा अनुभव साझा करना है, जिसे पैसा नहीं खरीद सकता।
इस टूर्नामेंट के जरिए विजेताओं को पुणे क्लब के खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा और साथ ही पुरस्कार की राशि भी मिलेगी। विजेता और उप-विजेता रहने वाली टीमों को क्लब के प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास का मौका भी मिलेगा।