बैंकों की मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध : गोयल
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)| प्रभारी केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने यहां देशभर के बैंकरों के साथ एक बैठक में साख प्रवाह बढ़ाने और बैंकिंग प्रणाली में वैश्विक मानदंड स्थापित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
बैंकरों के साथ बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा, बैंकरों के साथ आंतरिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें खासतौर से साख प्रवाह बढ़ाने और जोखिम को कम करने के संबंध में चर्चा हुई।
गोयल ने कहा कि बैंक अपनी सेहत में सुधार के मद्देनजर सलाह लेने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों या सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ निगरानी रखने वाली कंपनी पर विचार कर सकता है।
दवाब वाली परिसंपत्तियों के समाधान में तेजी लाने के लिए क्या परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी या परिसंत्ति प्रबंधन कंपनी बनाई जाए, इस पर शुक्रवार को बैंकरों की ओर से दिए गए सुझावों के संबंध में दो सप्ताह में सिफारिश करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मेहता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई।