ब्राजील के मिडफील्डर फ्रेड अभ्यास के दौरान चोटिल
लंदन, 8 जून (आईएएनएस)| ब्राजील के मिडफील्डर फ्रेड ने विश्वकप पूर्व अभ्यास के दौरान टखने की चोट के चलते प्रशिक्षण सत्र को बीच में ही छोड़ दिया। समचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लास्मर ने कहा कि टीम साथी सासेमीरो से टकराने के बाद वह नीचे गिर पड़े और अपना टखना चोटिल करा बैठे।
लास्मर ने संवाददाताओं से कहा, कल देखेंगे कि क्या होता है और अगर जांच की जरूरत पड़ी तो वह भी करेंगे। लेकिन इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
मैनचेस्ट युनाइटेड ने दो दिन पहले ही यह घोषणा की है कि वह फ्रेड के साथ पांच साल के लिए एक करार करेगा और इसके लिए वह 25 साल के मिडफील्डर को 5.5 करोड़ रूपये की राशि देगा।
ब्राजील को विश्व कप में कोस्टा रिका, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप-ई में रखा है। टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलेगी।