बिहार में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
गया, 8 जून (आईएएनएस)| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आंती थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। सभी विस्फोटक जमीन के अंदर एक गड्ढे में छिपा कर रखे गए थे। पुलिस के अनुसार, कैथी गांव के एक तालाब के समीप कुछ बच्चे गाय चरा रहे थे, तभी उनकी नजर जमीन के अंदर दबाकर रखे एक बोरे पर पड़ी। बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
आंती के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते की मदद से जमीन के नीचे दबाकर रखे गए विस्फोटक को बाहर निकाला। बोरे से करीब 100 जिलेटिन ट्यूब और आठ डेटोनेटर को पुलिस ने बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि इसका उपयोग नक्सली पुल, पुलिया में विस्फोट कर उड़ाने में करते हैं। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा इसे छिपाकर रखा गया होगा। पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।