Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
टिहरी में आए भूकंप से लोग डर कर घर से भागे
राज्य आपदा कंट्रोल रूम हुआ सतर्क, कई जगहों पर भेजी गई सेना व आईटीबीपी दलों की टीमें
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आने के बाद स्थानीय लोगों के भीतर डर पसर गया। झटकों के बाद लोग घरों से बाहर भागने लगे।
भूकंप के झटके टिहरी व आस पास के इलाकों में बुधवार रात 11.15 के करीब आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्नीट्यूड मापी गई। इस भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर मापी गई है।
टीहरी में आए भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रदेश में भूकंप और आकाशीय बिजली जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं , इसको देखते हुए राज्य आपदा कंट्रोल रूप पूरी तरह से सतर्क हो गया है।