माइक बानाच बने हनीवेल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| हनीवेल ने गुरुवार को माइक बानाच को हनीवेल यूओपी इंडिया का क्षेत्रीय महाप्रबंधक नियुक्त करने की घोषणा की। हनीवेल यूओपी पेट्रोलियम परिष्करण, पेट्रोकेमिकल और गैस प्रसंस्करण उद्योगों को प्रक्रिया प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करनेवाली अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में माइक भारत में हनीवेल के यूओपी कारोबार को संभालेंगे।
हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष विकास चड्ढा ने कहा, माइक कंपनी में प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल, और नवीकरणीय गैस उद्योग में व्यापक प्रबंधकीय और प्रौद्योगिकी अनुभव लेकर आएंगे, जो भारत में हमारे ग्राहकों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए महत्वपूर्ण है। हनीवेल यूओपी पिछले 80 सालों में देश में मजबूत बाजार हिस्सेदारी रखती है और हमें भरोसा है कि माइक की नियुक्ति हमें व्यापार के लिए सतत विकास में सक्षम करेगी।
उन्होंने बताया कि माइक को इस उद्योग का 25 सालों का अनुभव है। वे उद्योग के अनुभवी हैं, जो 1990 में एक विकास इंजीनियर के रूप में हनीवेल यूओपी में शामिल हुए थे। उन्होंने कई देशों में काम किया है, जिसमें भारत, चीन और सुदूर पूर्व के क्षेत्रीय सेवा समूह शामिल हैं।
बानाच ने कहा, भारत वैश्विक स्तर पर हमारे शीर्ष उच्च विकास वाले क्षेत्रों में से एक है और भारत सरकार द्वारा बीएस 6 ईंधन परिवर्तन करने से रिफाइनरिंग और पेट्रोकैमिकल क्षेत्र में अवसरों को देखते हैं।