IANS

जापान के खिलाफ पराग्वे टीम में पदार्पण कर सकते हैं रोमेरो

आसनशिओन, 7 जून (आईएएनएस)| मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में न्यूयॉर्क रेड बुल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मिडफील्डर एलजेंद्रो रोमेरो गमारा का कहना है कि वह जापान के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच से पराग्वे फुटबाल टीम में पदार्पण कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जापान और पराग्वे के बीच दोस्ताना मैच अगले सप्ताह ऑस्ट्रिया में होगा।

रोमेरो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोच जहां मुझे बोलेंगे, मैं वहां खेलूंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि करियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी के लिए यह सबसे अच्छी बात है। अगर मैं नहीं कर पाया, तो मैं टीम का समर्थन करूंगा और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। आशा है कि मैं खेल कर दर्शा पाऊं कि मैं क्या कर सकता हूं।

जापान के खिलाफ 12 जून को खेले जाने वाले दोस्ताना मैच पराग्वे की राष्ट्रीय टीम के दिग्गज गोलकीपर जुस्टो विलार के लिए फेयरवेल मैच होगा। 40 वर्षीय विलार 19 साल से भी अधिक समय से टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क रेड बुल के 23 वर्षीय खिलाड़ी रोमेरो ने कहा कि वह अब भी अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं और अंतरिम कोच गुस्तावो मोरिनिगो के लिए खेल कर खुश हैं।

रोमरो ने कहा, आशा है कि मुझे अगले मैच के लिए टीम में जगह मिलेगी, लेकिन मुझे हर दिन खेल में सुधार करना होगा और क्लब के साथ काम करना होगा, ताकि मुझे राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का अवसर मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close