आईओसीएल ने राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेताओं को किया सम्मानित
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की शीर्ष कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ियों को गुरूवार को सम्मानित किया। आस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट में इस वर्ष अप्रैल में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार इंडियन ऑयल कॉपर्ोेशन से जुड़े खिलाड़ियों ने देश के लिए 11 पदक जीते थे। इनमें टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा, निशोनेबाज मेहुली घोष और युगल बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी भी शामिल हैं।
इसके अलावा क्रिकेटरों में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा, टेनिस में रोहन बोपन्ना, टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और पारूपल्ली कश्यप भी शामिल हैं।
‘स्पोर्ट्स कॉनक्लेव 2018’ में इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन का हिस्सा रहे 60 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें रोहन बोपन्ना, पी. कश्यप और अचंता शरत कमल के अलाावा आदित्य तारे, रविकांत शुक्ला, अपर्णा बालन, एन. सिक्की रेड्डी, एस आर अरुण विष्णु, चंद्रोदय एन सिंह शामिल हैं।
कंपनी अभी 150 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है और उसकी योजना इसे बढ़ाकर 200 खिलाड़ियों तक करने की है। इसके अलावा कंपनी वालीबॉल, बास्केटबॉल, निशानेबाजी, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी और मुक्केबाजी में नए खिलाड़ियों की भर्ती करेगा। कंपनी ने कहा कि वह स्टाइपेंड की राशि को बढ़ाकर नौ हजार रूपये से 15000 रूपये प्रतिमाह करेगा।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) रंजन के महापात्रा ने कंपनी की खेल नीति की भावी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, इंडियन ऑयल के लिए खेल महज ब्रांड इक्विटी निर्मित करने का जरिया नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण साधन है जिसके जरिए कॉपोर्रेशंस तथा राष्ट्र के नेताओं का निर्माण होता है। हम तीन दशकों से खिलाड़ियों को सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, अभी हम जिन दस खेलों में सहयोग दे रहे हैं उनके अलाव अब हम वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, कुश्ती व कबड्डी को मदद देने की योजना बना रहे हैं। उभरते खिलाड़ियों को मौके देने के मंत्र के साथ-साथ हम उनके लिए प्रशिक्षण और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने को सुगम बनाते रहेंगे जिससे कि वे देश के लिए और कॉपोर्रेशन के लिए भी सम्मान अर्जित कर के लाएं।