‘गोवा सरकार संविधान का अपमान कर रही है’
पणजी, 7 जून (आईएएनएस)| गोवा के आर्कबिशप द्वारा भारतीय संविधान के खतरे में होने का दावा करने के एक दिन बाद, अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में शामिल प्रतिभागियों ने गुरुवार को राज्य की भाजपानीत सरकार पर श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक को गोवा में प्रवेश करने से प्रतिबंधित करने पर ‘संविधान का अपमान करने का आरोप’ लगाया। हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता चेतन राजहंस ने यहां एक बयान में कहा, भारत का संविधान सभी को आने-जाने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। भाजपानीत सरकार का मुथालिक को गोवा में प्रवेश न करने देने का निर्णय संविधान का अपमान है और अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन सर्वसम्मति से इसकी निंदा करता है।
जिला प्रशासन ने मुथालिक के गोवा में प्रवेश करने पर रोक लगा रखी है। मुथालिक ने इस निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
राजहंस ने कहा, गोवा के आर्कबिशप (फिलिप नेरी फेराओ) ने ईसाई समुदाय से कहा कि वे राज्य की राजनीति सक्रिय रूप से भाग लें, क्योंकि संविधान खतरे में है। लेकिन, सच्चाई यह है कि वह कभी भी विदेशी पर्यटकों के बारे में नहीं बोलेंगे, जिनकी गतिविधियां सच में गोवा के लोगों व संस्कृति के लिए वास्तविक खतरा हैं।
मौजूदा वार्षिक सम्मेलन में हिंदू संगठनों के कई नेता और धार्मिक हस्तियां शामिल हो रहीं हैं।