बेटी शर्मिष्ठा के बाद अहमद पटेल ने प्रणब पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय में आयोजित समारोह में शामिल होने के फैसले पर पहले उनकी बेटी व दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उन्हें चेतावनी दी, अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि वह मुखर्जी से ऐसी उम्मीद नहीं करते थे। पटेल ने शर्मिष्ठा के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, मैं प्रणब दा से इसकी उम्मीद नहीं करता था।
शर्मिष्ठा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, उम्मीद है ‘मुखर्जी’ आज की घटना से समझ जाएंगे कि कैसे भाजपा की गंदी चालबाजी विभाग काम करती है।
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था, यहां तक कि आरएसएस को भी उम्मीद नहीं होगी कि आप उनके विचारों का बखान करेंगे। लेकिन भाषणों को भुला दिया जागा, दृश्य बने रहेंगे और उसे फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।
उन्होंने कहा था, नागपुर जाकर आप भाजपा/आरएसएस को फर्जी कहानियां गढ़ने, फर्जी अफवाह फैलाने के लिए पूरी छूट दे रहे हैं और यह केवल शुरुआत है!
मुखर्जी गुरुवार की शाम आरसएएस के ‘तृतीय वर्ष वर्ग’ कार्यक्रम के समापन समारोह में भाषण देंगे। संविधान की भावना के विपरीत काम करने वाले संगठन आरएसएस की विचारधारा को राहुल गांधी महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हैं। जो विचारधारा देश से उसका राष्ट्रपिता छीन ले, उसके कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी का जाना कांग्रेस ही नहीं, कई धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को पसंद नहीं है।