IANS

यूलिप, आर्थिक योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा ‘निवेश कर बेफिकर’ अभियान

गुरुग्राम, 7 जून (आईएएनएस)| लोगों को नए यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (यूलिप) और लंबी अवधि की आर्थिक योजना में इसकी भूमिका के बारे में बताने के लिए इंश्योरेंस कम्पेरिजन पोर्टल पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने ‘निवेश कर बेफिकर’ ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू किया है।

‘निवेश कर बेफिकर’ अभियान का उद्देश्य यूलिप उत्पादों से जुड़ी गलतफहमियां दूर करना है। इस अभियान के तहत दो हजार मिनट की जानकारी देने वाला उच्च-गुणवत्ता वीडियो तैयार किया जाएगा, जिसमें इस उद्योग की शीर्ष हस्तियां अपनी राय देंगी और बताएंगी की किस तरह से यूलिप की चौथी पीढ़ी देश में मौजूद लंबी अवधि के सर्वश्रेष्ठ निवेश एवं बीमा उत्पादों में से एक है।

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने इस अभियान के लिए द मनी माइल से हाथ मिलाया है।

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सह-संस्थापक एवं सीईओ यशिश दहिया ने कहा, यूलिप एक बुरे आदमी के अच्छे बनने की कहानी है। हम इस अभियान के जरिये यूलिप से जुड़ी उन सभी गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं, जो ग्राहकों के मन में है। यह आज के वक्त का बेहद किफायती, सुविधाजनक और पारदर्शी उत्पाद है। ऐसे उपभोक्ता जो अपने जीवन के विभिन्न चरणों के लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए यह निवेश का एक बढ़िया साधन है।

द मनी माइल के संस्थापक एवं एडिटर-इन-चीफ विवेक लॉ ने कहा, यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने बीमा क्षेत्र को नई दिशा दी है। पॉलिसीबाजार ने कुछ बीमा कंपनियों के साथ मिलकर चौथी पीढ़ी के यूलिप बाजार में पेश किए हैं जिनकी कीमतें बेहद प्रतिस्पर्धात्मक हैं। हम ‘निवेश कर बेफिकर’ के जरिए लोगों को इन उत्पादों के बारे में समझाना चाहते हैं। साथ ही बीमा से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में भी शिक्षित करना चाहते हैं जिसकी हमारे समाज को सख्त जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close