कोलकाता में बसों का किराया एक रुपया बढ़ेगा
कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि ईधन की कीमतों में हुई तीव्र वृद्धि को देखते हुए शहर में सभी मार्गो पर बसों का किराया एक रुपये बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टैक्सी और जल परिवहन के किराए में भी कुछ वृद्धि की जाएगी।
प्रदेश सरकार और बस संचालकों की बैठक के बाद अधिकारी ने कहा, प्रतिदिन यात्रा करने वालों से माफी मांगते हुए मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हम बस के किराए में प्रत्येक स्तर पर एक रुपये की वृद्धि कर रहे हैं। टैक्सी और जल परिवहन के किराए में भी कुछ वृद्धि की जाएगी।
उन्होंने कहा, डीजल की कीमतों में अगर कमी आती है तो एक तंत्र है जिसकी सहायता से किराया अपने आप कम हो जाएगा।
बस संचालकों ने उनकी मांगें नहीं मानने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी लेकिन बैठक के बाद बस संचालक हड़ताल के बारे में स्पष्ट नहीं दिखे।
कोलकाता बस संचालक संघों के महासचिव तपन बंदोपाध्याय ने कहा, बसों का किराया सभी स्तरों पर एक रुपये मंहगा हो गया है। अभी भी अनिश्चित हूं कि इतनी ही वृद्धि से डीजल, गाड़ी के पुर्जो और अन्य खर्चे कैसे निकलेंगे।